प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाकर धरने पर बैठीं थी पल्लवी पटेल, योगी के मंत्री आए फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:17 AM (IST)
Lucknow News: अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सोमवार को विधान परिसर में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्होंने सोमवार को शुरु हुये शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से प्राविधिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की अनुमति मांगी थी जिसे नकार दिया गया। उन्होंने कहा कि जब सदन में चर्चा की अनुमति नहीं दी जा सकती है तो सड़के खाली है, वह अपनी बात वहां उठायेंगी। पटेल ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में पैसों का लेनदेन करते हुए अयोग्य लोगों को प्रमोट किया गया। नियमों का उल्लंघन किया गया है और यह लोक महत्व का मुद्दा है, इसे कभी भी उठाया जा सकता है। इस मामले में सरकार को जवाब देना चाहिए। यह बड़ा घोटाला है, इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं जवाब दें।
बताया जा रहा है कि देर शाम योगी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना धरना स्थल पर पहुंचे और पल्लवी से बात कर उनका धरना खत्म करा दिया है। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सदन की अपनी गरिमा है और इसके अपने नियम हैं। मंगलवार को वह कोशिश करेंगे कि पल्लवी पटेल अपनी बात सदन में रख सकें। मंत्री के आश्वासन के बाद पल्लवी ने अपना धरना खत्म कर दिया है। सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का काम कर रही है। कहीं भी कोई गड़बड़ी करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।