UP में अब ऑनलाइन उपलब्ध पराग के दुग्ध उत्पाद, घर बैठे चख सकेंगे स्वाद, जानें कैसे करें बुकिंग

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 10:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब अपने घर पर ही पराग दूध व दूध के उत्पाद मिल सकेंगे। इस सुविधा का लाभ प्रदेश भर के सभी जिलों को मिल सकेगा। दुग्ध पदार्थों की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी के लिए ई कॉमर्स पोटर्ल डब्लूडब्लूडब्लू.परागडेरी.काम विकसित कराया गया है। अप्रैल माह में शुरू हुए इस पोटर्ल के माध्यम से पिछले दो महीनों में 10268 ऑनलाइन ऑर्डर प्राप्त हुए हैं और 106.94 लाख रुपए का व्यवसाय किया गया है।       

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण अंचलों में पराग ब्रांड के दुग्ध उत्पादकों की उपलब्धता, ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सुनिश्चित कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। योगी सरकार दुग्ध उत्पादन को एक बेहतर व्यवसाय एवं रोज़गार का जरिया मानते हुए इसको बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।       

इसके लिए गोरखपुर में नवीन ग्रीन फील्ड डेयरी प्लांट की स्थापना की गईं है। इस डेयरी प्लांट की पूरी क्षमता का उपयोग किए जाने के द्दष्टिगत वाराणसी मॉडल की तर्ज पर राष्ट्रीय डेयरी प्लांट का संचालन करने के लिए प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा जनपद कानपुर में नवीन ग्रीन फील्ड डेयरी प्लांट की स्थापना की गईं है जिसमे 20 मीट्रिक टन क्षमता का पाउडर प्लांट सम्मिलित है। प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसका ट्रायल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static