स्टेशन के बाहर घंटों से बैठा था यात्री, RPF को देख हलक तक आयी जान, घबरा कर फटे झोले पर बैठ गया; बोला साहब खाली है, तभी आई ऐसी आवाज, चौंक गए सभी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:55 PM (IST)

प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने आरपीएफ जवानों को भी चौंका दिया। स्टेशन के बाहर एक यात्री कई घंटों से एक ही जगह पर बैठा था, जिसकी संदिग्ध हरकतों को देख आरपीएफ के जवान उसकी ओर बढ़े। यह देख यात्री फुर्ती से अपने फटे हुए झोले को छिपाते हुए उसपर बैठ गया। तभी उसके झोले से अजीब सी आवाज आई। फिर जो सच सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया।
तफ्सील से जानें पूरा मामला?
यह घटना प्रयागराज रेलवे स्टेशन के हावड़ा एंड, जीआरपी कॉलोनी मंदिर के पास की है। आरपीएफ की टीम उस समय प्लेटफॉर्म और उसके आसपास यात्रियों के सामान की चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही थी। तभी टीम को व्यक्ति काफी देर से एक ही जगह पर बैठा हुआ दिखा, जबकि उसके सामने से कई ट्रेनें आ-जा चुकी थीं। इस यात्री की संदिग्ध गतिविधियों से जवानों को उसपर शक हुआ। उसकी इस असामान्य गतिविधि पर संदेह गहराया, और जैसे ही जवान उसके पास पहुंचे, वह अपने झोले को छिपाते हुए उसी पर बैठ गया।
मोबाइल की घंटी से हुआ चोरी का भंडाफोड़
पूछताछ के दौरान अचानक उसके बैग से एक मोबाइल की घंटी बजी और फिर दूसरे मोबाइल की। जवानों ने जब उसका झोला चेक किया तो दो महंगे मोबाइल फोन, एक चांदी की पायल, एक लॉकेट, एक कड़ा, और ₹10,000 नगद बरामद हुए।
पेशेवर चोर चलती ट्रेनों में करता था वारदात
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुशील कुमार, निवासी गांव गारवपुर, थाना सोरांव, जिला प्रयागराज के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों से यात्रियों का कीमती सामान चुराता था। वह चोरी के सामान को बेचने प्रयागराज स्टेशन आया था, लेकिन आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।