लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य के पासपोर्ट का सत्यापन, एक पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 05:37 PM (IST)

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाने के एक पुलिसकर्मी को फर्जी पते पर कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य का पासपोर्ट सत्यापन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आरोपी आरक्षी संदेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रीतम सिंह बराड़ नामक बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है और वह राजस्थान पुलिस के लिए भी वांछित है। सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि बराड़ का पासपोर्ट कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र से बनाया गया था और इस प्रक्रिया में पते का सत्यापन नहीं किया गया था।

उनके अनुसार इस गड़बड़ी में कंकरखेड़ा थाने के आरक्षी संदेश कुमार को लिप्त पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है और इसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static