नमाज पढ़ने मस्जिद में पहुंचा व्यापारी : वीडियो हुआ वायरल, हिंदूवादी समूहों ने की ‘शुद्धिकरण'' की मांग

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 05:44 PM (IST)

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हिंदू दुकानदार के स्थानीय मस्जिद में शाम की नमाज में अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ शामिल होने के बाद विवाद छिड़ गया और हिंदूवादी समूहों ने उसके औपचारिक ‘शुद्धिकरण' की मांग की। अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में सुनील राजानी नाम का एक दुकानदार शाम को नमाज के लिए अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ शामिल हुआ। रोजा खोलने के बाद युवक के इस कृत्य का किसी ने वीडियो बनाया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया और इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक स्थानीय नेता मोनू अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि सुनील को न केवल अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए बल्कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित प्रसिद्ध ‘खीरेश्वर मंदिर' में शुद्धिकरण भी करवाना चाहिए। जिसके बाद ही उसे अपनी इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी। वहीं सुनील ने अपनी सफाई में कहा कि वह ‘आवेग' और जिज्ञासावश मस्जिद में गया था लेकिन उसने गंगाजल छिड़ककर तुरंत खुद को शुद्ध करने का प्रयास किया। इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static