इस किन्नर की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानिए क्या कर दिया ऐसा

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 11:50 AM (IST)

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर के एक किन्नर ने जिले के बड़े बड़े धनाड्य मर्दो को आइना दिखाने का काम किया जिससे एक गरीब बेटी का हाथ पीला हो गया। उपेक्षित समुदाय द्वारा यह पुण्य कार्य करने की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। लोग जहां एक किन्नर की तारीफ करते नहीं थक रहे है वहीं अमीर लोगो को कोष भी रहे है।

फिलहाल किन्नर ने शादी का पूरा खर्च उठाते हुए एक गरीब परिवार का घर बसा दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में चंदवक थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के मसौड़ा पुरवा निवासी इंद्राज निषाद अपनी बेटी अंजू की शादी गरीबी के कारण करने में असमर्थ व परेशान थे।

उनकी इस परेशानी की जानकारी रिश्तेदारों व परिचितों के माध्यम से चंदवक केंद्र के गुरु माला किन्नर को हुई तो वह अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए शादी का सारा खर्च वहन कर चंदवक थाना परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में बुधवार को अंजू व रामचंद्र निषाद निवासी ग्राम कटैला थाना समसाबाद आगरा की शादी कराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static