श्मशान घाट में रंगरलियां मना रहे बीजेपी नेता को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:06 PM (IST)

बुलंदशहर (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में श्मशान घाट पर खड़ी कार में रंगरलियां मना रहे थे। काफी देर से खड़ी कार लोगों को संदिग्ध नजर आई उसके बाद घाट पर मौजूद लोगों ने मौके पर जाकर देखा, तो उस कार में बीजेपी नेता महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई पड़े। इस दौरान लोगों उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पंजाब केसरी पुष्टि नहीं करता है।
स्थानीय लोग से घिरे बीजेपी ने लोगों से माफी मांगने लगे और वीडियो न बनाने की मिन्नत करने लगे, लेकिन नाराज लोगों ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि है और वह कार के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में अर्धनग्न पकड़ा गया। वायरल वीडियो में राहुल वाल्मीकि के साथ मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता फरार हो गया। फिलहाल अभी तक पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, अब देखना होगा कि क्या पार्टी कोई एक्शन लेती है या फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।