इस लड़की का वीडियो देख दीवाने हुए लोग, लिप्सिंग पर हार बैठे दिल; आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस, देखें वायरल वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 01:12 PM (IST)

Ladki ka Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक पाकिस्तानी लड़की का है। वीडियो में लड़की ने बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ के मशहूर डायलॉग ‘मेरी बॉडी में सेंसेशन्स होते हैं, पिल्स उन्हें कंट्रोल करते हैं…” पर शानदार लिप्सिंग की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
देखें वीडियो...
ये मोहतरमा आज के समय काफ़ी ट्रेंडिंग में है इन्होंने लिप्सिंग ग़ज़ब की है !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 3, 2025
मैंने आज तक किसी की ऐसी लिप्सिंग करते नहीं देखा ग़ज़ब आवाज़ कि साथ बोल रही है आप भी देखो कर के एक बार !! #ViralVideo #Soshalmidia #Trendingvideo
😂❤️❤️👌
Unbelievable wow ❤️👌🤗👌🫶 pic.twitter.com/Ju1oZWp1eb
बता दें कि ये पाकिस्तानी लड़की का नाम अलिना आमिर है। वह पाकिस्तान की रहने वाली है, पहले भी टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रही हैं। ये वीडियो एक शो का है, यहां पर उन्हें ‘मेरी बॉडी में सेंसेशन्स होते हैं, पिल्स उन्हें कंट्रोल करते हैं…” पर लिप्सिंग करने को कहा गया। जब उसने लिप्सिंग करनी शुरू की तो हर कोई उसकी एक्टिंग को देखकर दीवाना हो गया। इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और लोग उसे पसंद कर रहे है। वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स पर शेयर किया गया है। आप भी इस वीडियो को देखकर दीवाने हो जाएंगे।