खुशखबरी: उत्तर रेलवे ने दी बड़ी सौगत अब होगी 10% भुगतान के साथ 120 दिन की अग्रिम बुकिंग

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 08:08 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल प्रशासन ने यात्री ट्रेनों और पार्सल विशेष ट्रेनों में दस प्रतिशत अग्रिम भुगतान के साथ 120 दिन पहले बुक करने की अनुमति दी गई है। मुरादाबाद डीआरएम कार्यालय प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि अब बुकिंग के समय कुल भाडे के दस प्रतिशत भुगतान के साथ 120 दिन पहले माल बुक करने की अनुमति प्रदान की गई है। ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 72 घंटे पहले माल भाड़े का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। ऐसा न किए जाने की स्थिति में अग्रिम बुकिंग को रद्द कर दिया जाएगा साथ ही अग्रिम भाड़ा जब्त कर लिया जाएगा।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 72 घंटे पहले रद्दीकरण के मामले में अग्रिम मालवाहक का आधा किराया वापस लौटा दिया जाएगा और यदि निर्धारित प्रस्थान से 72 घंटे पहले के बाद बुकिंग रद्द की जाती है तो कोई किराया वापस नहीं किया जाएगा। ट्रेन के रद्द होने या किसी अन्य कारण से ट्रेन में पार्सल स्थान प्रदान करने में रेलवे की विफलता के मामले में, पूर्ण अग्रिम भाड़ा पार्टी को वापस कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static