UP: पेट्रोल 2.50 रुपया और डीजल में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 10:06 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे इनकी कीमत में क्रमश: ढाई रुपये और एक रुपये का इजाफा हो गया है।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद या 16.74 रुपये प्रतिलीटर (जो भी ज्यादा हो) की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद या 9 रुपये 41 पैसे (जो भी ज्यादा हो) का इजाफा किया गया है। यह आदेश सोमवार आधीरात से प्रभावी है।

लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static