PFI और उसकी राजनीतिक शाखा SDPI को भारतीय स्तर पर किया जाए प्रतिबंधित: सूफी समाज

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 05:00 PM (IST)

लखनऊ: सूफी समाज ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि संदिग्ध संगठन पी एफ़ आई और उसकी राजनीतिक शाखा एस डी पी आई की राष्ट्र और समाज विरोधी गतिविधियों के कारण अखिल भारतीय स्तर पर उपरोक्त संगठनों को प्रतिबंधित किया जाए। सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रबुद्ध जनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ये मांग की है। मौलाना सय्यद हसनैन बक़ाई ने कहा है कि हिंदुस्तान से पीएफआई को बैन किया जाए। अगर सरकार ये नहीं करती है तो सूफी समाज सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।

PunjabKesari
राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शाह सय्यद हसनैन बक़ाई ने कहा है कि आतंक समर्पित संदिग्ध संस्था पीएफआई के लोग अपनी राजनैतिक शाखा एसडीपीआई के तथा कथित जिहाद के नाम पर 72 हूरों का लालच दिखाकर, इस्लामी साम्राज्य की स्थापना करने का मनगढ़ंत उद्देश्य दर्शाकर, युवा वर्ग को गुमराह कर, उन्हें देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं।

PunjabKesari
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह वही संगठन है जो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों में होने वाली हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।

 

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static