Ganga Expressway के किनारे बनाए जाएंगे फार्मा और टेक्सटाइल पार्क, विकसित होगा औद्योगिक कॉरिडोर

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 10:05 AM (IST)

Ganga Expressway News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बाद अब सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) का काम तेजी से चल रहा है, जो कि पश्चिम के हापुड़ से होते हुए प्रयागराज पर आकर समाप्त होगा। गंगा एक्सप्रेस वे 600 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे में करीब दस जिलों को जोड़ेगा। इसके साथ ही इसके किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने की भी तैयारी कर ली गई है। वही, एक्सप्रेस वे के आसपास फार्म पार्क (Farm Park), टेक्सटाइल पार्क (Textile Park) बनाए जाएगे।

PunjabKesari

बता दें कि, गंगा एक्सप्रेस वे जिन जिलों से होकर गुजरेगा, जहां अभी से औद्योगिक कॉरिडोर (Industrial Corridor) को विकसित किया जा रहा है। जिसके चलते एक्सप्रेस वे की पास से गुजरने वाले अंक जिलों को भी लाभ मिलेगा। मेरठ से शुरू होने वाले एक्सप्रेस वे की आसपास की जमीन को चिन्हित कर उद्योगों के लिए विकसित किया जाना शुरू किया जा रहा है। वहीं, हरदोई मैं टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है, शाहजहांपुर में वेयरहाउस के लिए उपयुक्त जमीन तलाशने का काम भी तेजी से चल रहा है इसके साथ ही साथ अधिक से अधिक उद्योगों को बढ़ावा मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश के योग्य सरकार इंडस्ट्रियल चिकित्सा संस्थान जेनिंग्स चोट के साथ ही साथ फार्मा टेक्सटाइल की खोलने की भी योजना तैयार की है जिसके लिए बहुत ही जल्द जमीनों को विकसित भी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः UP Weather Today: यूपी में आज मिलेगी गर्मी से राहत, कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना...चलेंगी तेज हवाएं

PunjabKesari 
इससे पहले UP सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जो कि बारात जिले से गुजरता है। वहां कुल 9172 हेक्टेयर जमीन उद्योगों के लिए है, जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डिफेंस कॉरिडोर मनाया जा रहा है, जिसके चलते जालौन व बांदा में जमीन विकसित की जा रही है। वहीं, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे एक किनारों को भी औद्योगिक गलियारा लगाकर विकसित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static