Lucknow: ‘UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ के तहत आधुनिक ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण की योजना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के आधुनिक संस्करण के निर्माण की योजना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर ब्रह्मोस एरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को ब्रह्मोस परियोजना की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल के उत्पादन की योजना है।

सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस परियोजना के लिए लखनऊ में आवश्यक भूमि सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

बयान के मुताबिक, इस मिसाइल केनिर्माण की इकाई लगाने के लिए लगभग 200 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इस परियोजना में लगभग 300 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश किए जाने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static