हरियाणा में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, RAW एजेंट का किरदार निभाएंगी सीमा हैदर, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 08:22 PM (IST)

लखनऊ: हरियाणा में पिछले दिनों फैली साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी सख्त एक्शन में आ गई है। प्रदेश में साम्प्रदायिक हिंसा न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश डीजीपी ने जिलों पुलिस को फ्लैग मार्च के आदेश दिए हैं। उन्होंने साथ ही ये भी आदेश जारी किया है कि सोशल मीडिया पर भी नजर बनाएं रहे जिससे कोई भी किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट ना डाले। जो भी ऐसा करता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।आई सीमा हैदर को JANi FIREFOX प्रोडक्शन हाउस की टीम ने बड़ा ऑफर दिया है। दरअसल, उदयपुर मे दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही है ATAILORMURDERSTORY फ़िल्म में RAW एजेंट का किरदार निभाने का मौका मिला है।
1- चुनाव नजदीक आने पर भाजपा साजिश रच, दंगे कराती है', हरियाणा और मणिपुर में हुई हिंसा पर बोले शिवपाल
बलिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हरियाणा और मणिपुर में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं, वह ‘‘साजिश रचती है और दंगे करवाती है।'' यादव ने मंगलवार की शाम जिले के सहतवार में संवाददाताओं से बातचीत में दो राज्यों में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
2-लखनऊ के इन 11 रूटों में सड़क पर खड़ी मिली गाड़ी तो होगा चालान, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती 24 जुलाई से 11 रूटों पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से टो करने की कार्रवाई शुरु हो गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सबसे पहले उन गाड़ियों को टो किया जो नो पार्किंग जोन में खड़ी थीं।
3-मणिपुर की घटना सभी के लिए शर्मनाक: उमा भारती
मथुरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि मणिपुर की घटना सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी के लिए शर्मनाक है तथा इस पर राजनीति से ज्यादा जरूरी दोषियों पर कार्रवाई करना है।
4- ज्ञानवापी को लेकर उच्च न्यायालय में नई याचिका दायर, मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू प्रतीकों के संरक्षण की अपील
प्रयागराज: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस की बेंच द्वारा गुरुवार को इस मामले में फैसला आने से एक दिन पहले ही यह जनहित याचिका दाखिल की गई है।
5-मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा- वाराणसी और गोरखपुर कमिश्नरी के भवनों में स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाई दे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि वाराणसी और गोरखपुर में नये कमिश्नरी कार्यालयों का डिजायन व्यवहारिक होना चाहिए तथा उन भवनों में स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाई दे। एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी और गोरखपुर में नए कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट भवन की निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
6- नूंह हिंसा के बाद दिल्ली- NCR में हो रही VHP की रैलियों पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोई नफरती भाषण हुआ तो...
लखनऊ: नूंह हिंसा के बाद बजरंग दल और वीएचपी की रैलियों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने दिल्ली-NCR में रैलियों पर रोक लगाने की मांग चीफ जस्टिस (CJI) के सामने रखी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी को नोटिस भेजा है।
7- सपा में शामिल होगा माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास! जानिए क्या बोले शिवपाल सिंह यादव
olitics News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) विधायक अब्बास अंसारी को दल में शामिल कराने का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व पर टालते हुए कहा है कि अभी तो वो ओमप्रकाश राजभर के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी।
8- हरियाणा के सीमावर्ती जिले सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में अलर्ट, लगातार की जा रही जांच
सहारनपुर: हरियाणा के नूंह और आस-पास के क्षेत्रों में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
9- हरियाणा हिंसा का UP में असर! कई जिलों में हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, देखिए तस्वीरें
लखनऊ: हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। इस बीच पुलिस ने बताया है कि नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
10-Haryana Violence: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, बोलीं- जहां-जहां मुसलमानों की संख्या बढ़ी वहां हिंदुओं के जुलूसों पर हो रहे पथरावमेरठ: भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने हिंसा में सुलगते हरियाणा के इन हालातों का जिम्मेदार मुस्लिमों की बढ़ती संख्या को ठहराया है। साध्वी ने कहा कि जहां-जहां मुस्लिमों की संख्या बढ़ती जा रही है वहां हिंदुओं के जुलूसों पर ऐसे ही पथराव हो रहे हैं और होंगे। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि देश की सरकार को सचेत हो जाना चाहिए। जल्द से जल्द देश में दो बच्चों का कानून लाना चाहिए तभी ये हिंसा रुकेगी।