मरीजों की जान से खिलवाड़, फ्री आई कैंप में बांटी गई एक्सपायरआई ड्रॉप ! , लोग बोले- ऐसे डॉक्टरों से भगवान बचाएं
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:56 PM (IST)

अम्बेडकरनगर( कार्तिकेय द्विवेदी): कहते हैं कि इस धरती भगवान के रुप में कोई हैं तो वह डॉक्टर हैं, लेकिन जब यही डॉक्टर अपने कार्य में लापरवाही बरते तो उस पर सवाल उठना भी लाजमी है। ऐसे ही एक ताजा मामला अम्बेडकर नगर से सामने आया है। जहां फ्री आई कैंप में एक्सपायरआई ड्रॉप मरीजो को बांट दी गई। दअसअल, जिले में एक निजी चिकित्सालय द्वारा फ्री आई कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें मरीजों को एक्सपायर आई ड्रॉप बांट दी गई जिसका नाम Eyegate-P है। जब मरीजों को इस बारे में जानकारी हुई तो उनमें हड़कंप मच गया।
12 सितंबर को गांव के पंचायत भवन में लगा था कैंप
मिली जानकारी के मुताबिक यह कैंप 12 सितंबर को अकबरपुर ब्लॉक के कनकपट्टी गांव के पंचायत भवन में लगाया गया था। कैंप में कनक पट्टी के साथ साथ आसपास के कई गांवों के लोग भी इलाज के लिए पहुंचे थे। अकबरपुर में टाण्डा मार्ग पर स्थित साई नेत्रालय और चिकित्सालय द्वारा यह कैम्प लगाया गया था। कैम्प लगाए लोगों द्वारा की गई इस लापरवाही ने मरीजों की सेहत को खतरे में डाल दिया है। हालांकि ज्यादातर मरीज दवा का सेवन नही किये है लेकिन कुछ मरीजों द्वारा दवा का सेवन शुरू कर दिया गया था। पीड़ित मरीजों के परिजनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है...उन्होंने कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती... प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
आयुष्मान कार्ड वाले मरीज को दे रहे थे खास प्रलोभन
कैम्प में गये कनक पट्टी निवासी विदेशी ने बताया कि कैम्प में आये लोग यही दवा बांटकर उनके साई नेत्रालय में आकर इलाज कराने का प्रलोभन दे रहे थे खासकर जिनका आयुष्मान कार्ड बना था। उन्होंने बताया कि मुझसे भी कहा कि यही पर्चा लेकर अस्पताल चले आना ऑपरेशन कर लेंस लगा देंगे वो 15 हजार वाला 7500 में लगा दिया जाएगा। कैम्प से दवा लेने वाली एक महिला रीता ने बताया कि कैम्प से दवा लाई थी और एक बार डाल भी लिया था। उसके बाद से उसकी आंख में और दर्द बढ़ गया है। उसके बाद दवा ऑख में नहीं डाला। फिलहाल यह मामला निजी चिकित्सालयों की लापरवाही को उजागर करता है। लोगों ने कहा कि मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।