''''प्लीज मुझे छोड़ दो...'''' हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रही नाबालिग, मगर दरिंदे बारी-बारी निकालते रहे हवस, गैंगरेप के बाद बुरी तरह पीटा
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 03:12 PM (IST)
Lucknow Gangrape: लखनऊ में बंथरा इलाके में शनिवार को नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे साथी को हरौनी रेलवे प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी सरोजनीनगर में भर्ती कराया गया है।
दरिंदों की मिन्नतें करती रही नाबालिग
गौरतलब है कि नाबालिग 17 वर्षीय किशोरी कक्षा 11 की छात्रा है। छात्रा शनिवार की दोपहर अपनी बहन के ससुराल गई थी। वहां पर वह एक परिचित युवक से बातचीत करते हुए बाग में चली गई। इसी दौरान आसपास रहने वाले चार युवक पहुंचे और किशोरी के साथ टहल रहे युवक को मारने लगे। ऐसे में किशोरी वहां से जाने लगी तो युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारने लगे। यही नहीं, पिटाई के बाद आरोपियों ने किशोरी के साथ दरिंदगी की। उन्होंने बारी-बारी उसके साथ रेप किया। इस दौरान नाबालिग उन दरिंदों की मिन्नतें करती रही। वो उन्हें छोड़ देने की गुहार लगा रही थी, लेकिन दरिंदे उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे।
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में आज तड़के हरौनी पावर स्टेशन से हरौनी रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीम द्वारा पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान ललित कश्यप उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। वहीं दूसरे आरोपी मेराज उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र बाबूखान निवासी ग्राम हरौनी थाना बंथरा जनपद लखनऊ को दूसरी पुलिस टीम द्वारा हरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया गया है। जबकि ललित के साथ एक अन्य आरोपी अभियुक्त फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

