प्रयागराज में दिव्यांगों से मिले PM मोदी, उपकरण बांटने का बनाया विश्व रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 12:20 PM (IST)

प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां आयोजित एक शिविर के कार्यक्रम में दिव्यांगों से मुलाकात की। हालचाल पूछने के बाद PM ने दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटा। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद PM 1 बजे चित्रकूट रवाना होंगे। जहां वह 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे।

PunjabKesari
शुरू करेंगे 10,000 किसान उत्पादक संगठन
ऐसे में सरकार यह भी दावा कर रही है कि PM उपकरण वितरण के दौरान 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे। इसके साथ ही चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन भी शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद दोनों जिलों में मोदी का यह पहला दौरा है।


टूटेगा अमेंरिका का रिकॉर्ड
1. 360 से ज्यादा लाभार्थी एक साथ व्हीलचेयर चलाएंगे। सरकार का दावा है- अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा। 
2. विश्व की सबसे लंबी ट्राई साइकिल की परेड होगी, जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हैं। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है।
3. वॉकर्स की सबसे लंबी परेड होगी। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है। 8 घंटे में सर्वाधिक 4900 से ज्यादा कान की मशीन फिट करने का रिकॉर्ड। ये रिकॉर्ड वर्तमान में स्टारकी फाउंडेशन के नाम है।
4. 2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण वितरण का रिकॉर्ड।
5. 12 घंटे में सर्वाधिक ट्राई साइकिल वितरण करने का रिकॉर्ड भी मोदी की मौजूदगी में बनेगा।

PunjabKesari

1500 से अधिक बसों से लाया गया दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को
DM भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रयागराज में PM का कार्यक्रम परेड ग्राउंड में है। अलग-अलग जगहों से 1500 से अधिक बसों से दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को लाया गया है। उपकरण मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी एलिम्को को मिली है। परंपरागत उपकरणों के अलावा एलिम्को इस बार 19 प्रकार के अतिरिक्त उपकरण भी वितरित कर रहा है। व्हीलचेयर में कमोड, स्टिक में सीट, फुटकेयर किट शामिल हैं।


कार्यक्रम स्थल रहेगा पॉलिथीन मुक्त
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 6 IPS अफसर, 15 ASP, 30 डिप्टी SP, 100 इंस्पेक्टर और 200 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, ढाई हजार सिपाहियों के अलावा 2 बम डिस्पोजल स्क्वॉड और 6 एंटी सबोटाज चैक टीम तैनात होगी। 10 हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल को पॉलिथीन मुक्त जोन घोषित किया गया है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static