PM मोदी ने वंदे भारत का किया शुभारंभ; काशी से देवघर के लिए चलेगी ट्रेन, 7 घंटे में पूरा होगा सफर

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 01:01 PM (IST)

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से देवघर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ कर दिया है। अब काशी से बाबा बैद्यनाथ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।​ इसके बाद 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी। इस वंदे भारत के चलने के बाद काशीवासियों को बाबा वैधनाथ के धाम जाने में सिर्फ सात घंटे 20 मिनट लगेंगे। ट्रेन में चेयरकार का किराया 1355 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2415 रुपये है। जबकि इस तरह 55 रुपये सीसी और 50 रुपये ईसी का किराया कम है।

16 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी यह ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर कैंट स्टेशन से रवाना किया। आज सिर्फ उद्घाटन हुआ है। 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित हो जाएगी। इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। इसे लेकर कैंट स्टेशन पर तैयारियां की जा रही है। ट्रेन के पूरे रैक को फूलों से सजाया गया है।

शुरू हो गई है बुकिंग
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी-देवघर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितंबर से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर कैंट रेलवे होगी और 6 बजकर 50 मिनट पर पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां 20 मिनट का स्टॉपेज होगा। यहां से चलकर सवा 8 बजे सासाराम, 9 बजकर 25 मिनट पर गया, 10 बजकर 5 मिनट पर नेवादा, 10 बजकर 53 मिनट पर किउल, एक बजकर 15 मिनट पर जसीडीह और एक बजकर 40 मिनट पर देवघर पहुंचेगी।​ वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर कैंट पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। अप गाड़ी संख्या 22500 और डाउन गाड़ी संख्या 22449 में यात्री बुकिंग करवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static