Varanasi पहुंचे PM Modi, कुछ दिन पूर्व हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में ली जानकारी

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:14 AM (IST)

PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। यहां पर उन्होंने अधिकारियों से कुछ दिन पूर्व हुई बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

'भविष्य में इस घटना की पुनरावृति न हो'
सूचना निदेशक शिशिर ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी बलात्कार की एक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी दोषियों की जल्द पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस घटना की पुनरावृति न हो।

जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए पीएम 
प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल मेहदीगंज के लिए प्रस्थान किया। यहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static