PM Modi का गाजियाबाद दौरा, इन इलाकों को ''नो ड्रोन फ्लाइंग जोन'' घोषित किया गया

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 07:14 PM (IST)

गाजियाबाद (संजय मित्तल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 5 दिसंबर को गाजियाबाद पहुंचेंगे। जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े  इंतजाम किए हैं। वहीं इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री को 29 दिसंबर को गाजियाबाद आना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया था। अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 
 

सुरक्षा व्यवस्था के हुए चाक-चौबंद इंतजाम 
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से आनंद विहार नमो भारत ट्रेन रूट का उद्घाटन करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने जिले के सात थाना क्षेत्र को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया है। इन क्षेत्रों में ड्रोन अथवा मानव रहित उड़ान भरने वाले सभी यंत्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से अशोक तक करीब साढे 13 किलोमीटर रुट को डायवर्ट किया गया है। जिसको लेकर गाजियाबाद यातायात विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static