नोएडा हवाई अड्डे परियोजना से वाणिज्य, संपर्क और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: PM मोदी
punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्ली: पधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल (25 नवंबर) को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी जाएगी और इस परियोजना से वाणिज्य, संपर्क और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘कल, 25 नवंबर भारत और उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे के निर्माण में एक प्रमुख दिन है। कल दोपहर बाद एक बजे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी जाएगी। इस परियोजना से वाणिज्य, संपर्क और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।''