8 साल की जीएसटी लूट का हिसाब दें PM मोदी: संजय सिंह का BJP पर तीखा हमला- ‘देश को लूटा, अब सुधार का नाटक’
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:29 AM (IST)

Lucknow News: जीएसटी सुधार से एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जीएसटी के नाम पर पिछले आठ सालों की लूट का हिसाब देना चाहिये और वह पैसा जनता के खाते में वापस लौटाना चाहिए।
रात 12 बजे आज़ादी का जश्न मनाया गया...
सिंह ने रविवार को कहा “2017 में जीएसटी को ऐसे लागू किया गया मानो देश को दूसरी आज़ादी मिल रही हो। रात 12 बजे आज़ादी का जश्न मनाया गया, लता मंगेशकर का गीत बजवाया गया और देश से कहा गया खुश हो जाइए, क्योंकि अब जीएसटी आया है। लेकिन हकीकत यह रही कि इस जश्न के पीछे देश के करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ते हुए उनपर जीएसटी लागू कर दिया गया।”
PM खुद विदेशी अपना रहे… देश को स्वदेशी की शिक्षा दे रहे
आप सांसद ने सवाल किया कि, अगर 8 साल बाद जीएसटी दरें कम करनी थीं तो पहले इतने साल देश की जनता को क्यों लूटा गया? प्रधानमंत्री खुद स्विट्जरलैंड की घड़ी, जर्मनी का पेन, इटली का चश्मा, अमेरिका का फोन और विदेशी कार-हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करते हैं और देश को स्वदेशी अपनाने की शिक्षा दे रहे हैं।
गलवान के शहीद और चीन से व्यापार
गलवान घाटी में जवान शहीद हुए लेकिन सरकार ने चीन से 39 लाख करोड़ रुपये का व्यापार किया और अमेरिका के साथ संबंधों के हिसाब से आयात शुल्क बदल दिए। इस नीति से देश के किसानों और व्यापारियों को नुकसान हुआ।