सड़क मार्ग से मेरठ पहुंच कर PM मोदी ने दिया सरप्राइज

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 12:58 PM (IST)

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली से हवाई मार्ग के बजाय सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश में मेरठ पहुंच कर सभी को सरप्राइज दिया। उल्लेखनीय है कि मोदी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का आज शिलान्यास करने के लिये दिल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11 बजे मेरठ पहुंचना था। लेकिन मोदी सभी को चौंकाते हुये दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस वे से यहां पहुंचे। ज्ञात हो कि हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नवनिर्मित ‘दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे' का उद्घाटन किया था।   
PunjabKesari
इससे पहले शनिवार देर रात भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तब्दीली की गयी थी। उनके कार्यक्रम में मेरठ स्थित औघड़नाथ मंदिर में पूजन दर्शन को भी शामिल किया गया। पहले उन्हें मेरठ कैंट स्थित आर्मी हेलीपेड पहुंचना था। यहां उन्हें अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हेलीकॉप्टर से सलावा मैदान पहुंच कर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना था। 
PunjabKesari
मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली कर सड़क मार्ग से मेरठ पहुंच गये और 11:25 बजे काली पलटन मंदिर में औघड़नाथ भगवान के दर्शन किये। इस मंदिर में उन्होंने उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन किये। इसके बाद वह 11:45 बजे मेरठ कैंट स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। 1857 की मेरठ क्रांति के गवाह रहे शहीद स्मारक पर मोदी ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लगभग 25 मिटन तक यहां रुकने के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्रहालय में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झांकियों और चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
PunjabKesari
यहां से उनका सलावा जाने का कार्यक्रम है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें 12:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सलावा के लिये प्रस्थान कर मोदी 12:50 बजे मुजफ्फरनगर स्थित खतौली हेलीपैड पहुंचना है। लेकिन जिस प्रकार वह सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे, उसे देखते हुये स्थानीय प्रशासन ने अभीा यह खुलासा नहीं किया है कि प्रधानमंत्री मेरठ से सलावा हेलीकॉप्टर से जायेंगे या सड़क मार्ग से जायेंगे। 
PunjabKesari
मोदी दोपहर 1:00 बजे मेरठ के अलावा ग्राउंड में 2:30 बजे तक रुक कर 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static