5 फरवरी को Mahakumbh में शिरकत करेंगे PM Modi, त्रिवेणी में लगाएंगे पवित्र डुबकी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:18 AM (IST)

MahakumbhNagar: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में देश और दुनियाभर से लोग आ रहे है और संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे है। 22 जनवरी को सीएम योगी ने भी अपने सभी मंत्रियों समेत संगल में डुबकी लगाई। अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुंभ में आएंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ में शिरकत कर सकते हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में मोदी के त्रिवेणी में अमृत स्नान के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे मोदी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पांच फरवरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। इस दौरान, उनके कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक फरवरी को पवित्र डुबकी लगाएंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगी।  

कल हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक
बता दें कि महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के नगर निगमों के लिए बांड जारी करने के साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास के लिए धन के प्रावधान को मंजूरी दे दी। जब कोई नगर निगम विकास कार्यों के लिए बांड जारी करता है तो वह अनिवार्य रूप से विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए निवेशकों से धन जुटाता है। नगर निगम बांड जारी करके पारंपरिक वित्तपोषण स्रोतों की तुलना में ज्यादा पूंजी प्राप्त कर सकती हैं और इसका इस्तेमाल दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कर सकती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static