मोदी का काशी के नाम संदेश: सर्वाधिक मतदान कर कायम करे कीर्तिमान

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 05:18 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार कार्य की व्यस्तता के बीच अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की जनता के नाम संदेश में आह्वान किया कि अवाम मतदान में नया रिकार्ड बनाते हुए बीजेपी को जिताएं।

काशी विकास की जिस राह पर चल पड़ा, वह देश के लिए एक मिसाल
मोदी ने संदेश में कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले 5 वर्षों में जनभागीदारी के तहत वाराणसी विकास की जिस राह पर चल पड़ा है, वह देश के लिए एक मिसाल है।'' 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद से वाराणसी नहीं पहुंच सके मोदी ने जनता का आह्वान किया, ''मेरे लिए नहीं, मोदी के लिए भी नहीं बल्कि काशी के लिए मतदान में आपको नया रिकार्ड बनाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि काशी कमल के निशान पर बटन भी दबाएगा और लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा भी बनेगा।''

आमूलचूल परिवर्तन का गवाह बना वाराणसी
मालूम हो कि मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो में कहा था कि आपकी इजाजत से मैं कल नामांकन करूंगा और चुनाव जीतने के बाद आप सबका धन्यवाद करने आऊंगा। पीएम ने अपनी सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत विभिन्न कार्यों वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन सड़क, मंडुआडीह स्टेशन और गंगा पर मल्टीमोडल टर्मिनल के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि काशी आमूलचूल परिवर्तन का गवाह बना है।

लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर लें हिस्सा
मोदी ने कहा, ''इस बार जब मैं नामांकन करने आया था, तब रोडशो के बाद आप ही लोगों ने मुझे आदेश दिया था कि आप मत आइए, सब कुछ हम संभाल लेंगे। मुझे आपके शब्दों पर विश्वास है। हर काशीवासी आज स्वयं में नरेंद्र मोदी बनकर चुनाव लड़ रहा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 2019 में आप भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर शरीक होइए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static