‘ऑपरेशन सिंदूर को कांग्रेस ने तमाशा कहा’, काशी में बोले पीएम- भारत पर वार करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:58 PM (IST)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और उन्होंने 54 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले, उन्होंने काशी में 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के 20,500 करोड़ रुपए जारी किए। पीएम ने दालमंडी प्रोजेक्ट को भी लॉन्च किया। इससे, बाबा विश्वनाथ का एक और विकसित रास्ता तैयार होगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो हमारी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगीं।
आपको बता दें कि संसद में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खूब बवाल मचा हुआ था। जिसको लेकर अब प्रधानमंत्री वाराणसी में विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि भारत पर वार करने वाला दुश्मन पाताल में भी नहीं बचेगा। ऑपरेशन सिंदूर में भारत के स्वेदशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखीं। ड्रोन, मिसाइलें, एयर डिफेंस ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया। पाकिस्तान में तो इतना खौफ है कि ब्रह्मोस की आवाज भी आ जाए तो पाकिस्तान को नींद नहीं आती है।