पुलिस ने वकील को बीच सड़क पर पीटा, थोड़े देर में पहुंचे कई वकील, फिर जो...
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:44 PM (IST)
प्रयाराज न्यूज़: यूपी के प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मंगलवार को रास्ता बंद कर दिया गया था। इस दौरान वहां से एक वकील रहा था और पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग का विरोध करने लगा। इस पर चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हो गई। जिसके बाद गुस्साए दरोगा ने वकील को पीट दिया।
वहीं, इस मारपीट की खबर फैलते ही और वकील घटना स्थल पर पहुंचने लगे और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। किसी तरह से पुलिस ने वकीलों को वहां से हटाया। प्रत्यक्षदर्शी वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया कि वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
कमिश्नर ने किया सस्पेंड
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा- हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई।
यह भी पढ़ें;- कबूलनामा: दरिंदगी की रूह कंपाने वाली दास्तां...नाखूनों से नोंचा, डंडा से मारा, दलित युवती से 1 घंटे हैवानियत
अयोध्या: यूपी के अयोध्या जिले में दलित बेटी से रेप और हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों ने अपने गुनाह को भी कबूल कर लिया है। अब पूछताछ में आरोपियों ने दरिंदगी की ऐसी दास्तां बताया है जिसे सुनने के बाद से रूह कांप जाएगी। मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह ने आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि हम लोगों ने दौड़ाकर खेत में उसे दबोचा। दुपट्टा मुंह में ठूंस दिया, लेकिन लगातार विरोध करती रही। गुस्से में उसके सिर पर डंडे मारे। हमें पता ही नहीं चला कब मर गई।