VIP रोड पर खतरे की घंटी: सड़क के बीच बना विशाल गड्ढा, बालू से भर PWD ने की लीपापोती... टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 07:01 AM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मानसून की शुरुआत होते ही सड़कों की हालत खराब होने लगी है। बीते गुरुवार शिवपुर इलाके के गिलट बाजार चौकी के सामने एक VIP सड़क अचानक धंस गई। यह वही सड़क है जो सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट को जोड़ती है। सड़क के बीचोंबीच करीब 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
यातायात हुआ बाधित, पुलिस ने की बैरिकेडिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क धंसने की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सड़क को बंद कर दिया और बैरिकेडिंग कर दी। बाद में स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर रास्ते को आंशिक रूप से खोल दिया गया।
क्यों धंसी सड़क?
मौके पर पहुंची PWD (लोक निर्माण विभाग) की टीम ने सड़क में बने गड्ढे को करीब 3,000 फीट बालू डालकर भर दिया। लेकिन गड्ढा क्यों बना, इसकी असली वजह जल निगम की पुरानी सीवेज पाइपलाइन में लीकेज (रिसाव) पाई गई। PWD के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि कई साल पहले जल निगम ने सड़क के नीचे सीवेज पाइप डाली थी, जिसमें अब लीकेज हो गया है। लीकेज की वजह से सड़क के नीचे खाली जगह (कैविटी) बन गई और सड़क बैठ गई।
खतरा अब भी बरकरार
स्थानीय लोगों और PWD के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पाइपलाइन की लीकेज पूरी तरह ठीक नहीं होती, सड़क दोबारा धंस सकती है। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी छन्नू लाल ने बताया कि बालू डालकर फिलहाल गड्ढे को भरा गया है, लेकिन समस्या की जड़ को नहीं सुलझाया गया है।
क्या किया जा रहा है?
PWD ने जल निगम को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत करे। लेकिन जब तक यह काम पूरा नहीं होता, तब तक वहां से गुजरने वाले लोगों की जान जोखिम में बनी हुई है।