कानपुर गर्ल्स हॉस्टल मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी के मोबाइल में मिले 10 अश्लील वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 01:06 PM (IST)

कानपुर: रावतपुर के तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपी सफाई कर्मी ऋषि के मोबाइल से पुलिस ने 10 वीडियो बरामद किए हैं, जो हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कुछ वीडियो को डिलीट कर दिए थे,  लेकिन वह गूगल ड्राइव में सेव हो गए थे, जो पुलिस ने देर रात ही रिकवर कर लिए गए हैं। 

PunjabKesari

वहीं, छात्राओं का आरोप है कि डायल 112 की पुलिस ने ऋषि का मोबाइल वापस कर दिया था, जिसके बाद उसने सारे अश्लील वीडियो व फोटो डिलीट कर दिए थे। फिलहाल पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। पुलिस की मानें तो आरोपी को मोबाइल लॉक खोलने के लिए दिए गए थे। उन्होंने बताया कि मोबाइल को लखनऊ स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। आरोपी जिस छात्रा का वीडियो बना रहा था वह अमरोहा की रहने वाली है, उसने भी हॉस्टल छोड़ दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि कानपुर जिले में तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में सफाई कर्मी ने छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी को छात्राओं ने रंगेहाथ पकड़ लिए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हॉस्टल में करीब 60 छात्राएं रहती हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही हैं। घटना के बाद कई छात्राएं  हॉस्टल को छोड़कर चली गई हैं। रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि बाथरुम का दरवाजा नीचे से टूटा था जिसके नीचे से मोबाइल चला जाता था। वहां से आरोपी छात्राओं के वीडियो बनाया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आरोपी कितने दिनों से वीडियो बना रहा था। इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static