VIDEO: माघ मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का प्लान तैयार, भक्तों की सुरक्षा के लिए ड्रोन से रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:17 PM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी जहां हर साल की तरह इस साल भी माघ मेले की धूम देखी जाएगी। मेली की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज है। बता दें कि माघ मेले का पहला स्नान पर्व 6 जनवरी को है, जब लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में हर हर गंगे बोलते हुए आस्था की डुबकी लगाएंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर इस बार बेहद खास इंतजाम किए गए हैं।

मेले में सुरक्षा को लेकर किया तैयार किया प्लान
मेला क्षेत्र में 13 पुलिस थानों के साथ ही 36 पुलिस चौकियों को स्थापित किया गया है जिसमें थानाध्यक्षों की तैनाती रहेगी। वहीं, अभी से कुछ थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है। पूरे माघ मेला क्षेत्र में 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती का खाका तैयार किया गया है। जिसमें जल पुलिस के साथ ही पीएसी, आरएएफ और सिविल पुलिस के जवान मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा एसटीएफ और एटीएस के कमांडो भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे। साथ ही तीसरी नजर से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।  जिसमें CCTV कैमरे और ड्रोन के जरिए मेला क्षेत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने का इंतजाम किया जा रहा है।

दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला 2023 को बेहद खास बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से सभी चाक चौबंद इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि दूर दराज से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा न होने पाए। मेले में कोई अवांछनीय तत्व अपने नापाक मंसूबों को कामयाब न कर सके। इसके सभी तरह जरूरी तैयारियों के निर्देश भी दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static