फरार रेप आरोपी के घर बैंड बाजा लेकर पहुंची पुलिस, सरेंडर ना करने पर दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 04:36 PM (IST)
बहराइच: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bahraich) के फखरपुर क्षेत्र में सोमवार को बलात्कार के आरोपी के घर पुलिस (Police) बैंड बाजा लेकर पहुंची और आत्मसमर्पण (Surrender) न करने पर कुर्की करने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़े...
- पत्नी और दो बच्चों को चाकू से गोदकर शख्स ने उतारा मौत के घाट, घर में मिले संघर्ष के निशान देख कांपी पुलिस की रूह
- UP में समय से पूर्व रिहाई के मामले में कोर्ट ने जारी किए निर्देश, कहा- स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी हर माह इकट्ठी करेगी जानकारी
ढोल, नगाड़े लेकर पहुंची पुलिस
कैसरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में थाना फखरपुर की पुलिस टीम ढोल, नगाड़े लेकर अर्से से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी जाबिर की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव बुबकापुर पहुंची। पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई। गांव में ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ये भी पढ़े...
- गेहूं की फसल में खाद डालने गए दंपत्ति के तेंदुआ देख उड़े होश, आनन-फानन में कुछ इस तरह बचाई अपनी जान
- 'आप अपने आपको कृष्ण का वंशज बताते हैं, आप शूद्र कैसे हैं?' जवाब में ये क्या बोले अखिलेश...
रेप आरोपी को कुर्की की कार्रवाई की दी चेतावनी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धारा 376, 323, 506 आईपीसी तथा 5एम.6 पॉक्सो एक्ट थाना फखरपुर से संबंधित अपराधी जाबिर अर्से से फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा जारी आदेश के तहत धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की जा रही है। अगर आरोपी ने जल्द से जल्द सरेंडर नहीं किया, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।