दलित आंदोलन के मामले में पुलिस ने गलत लोगों को जेल भेजाः लक्ष्मीकांत वाजपेई

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 04:55 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): बजट सत्र में विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही न चलने देने के विरोध में भाजपा सांसद व कार्यकर्ता गुरुवार को देश भर में उपवास और धरना कार्यक्रम कर रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक सभी ने उपवास किया है। इसी कड़ी में मेरठ में भी भाजपा सांसद और कार्यकर्ताओं ने भी उपवास रख अपना विरोध दर्ज कराया। 
PunjabKesariइस दौरान यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों को सवालों के घेरे में खड़ा किया। लक्ष्मीकांत ने कहा कि दलित आंदोलन में आरोपी बनाकर कुछ लोगों को गलत गिरफ्तार किया गया है जबकि इसमें दलित और सवर्ण दोनों ही बिरादरी के लोग शामिल थे। उन्होंने अपनी ही सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि अगर उनकी मंशा सरकार के प्रति ठीक नहीं होगी तो ठीक कर दी जाएगी। 

बता दें कि मेरठ के कमिश्नरी पार्क में भाजपाइयों ने सामूहिक रूप से उपवास रखकर संसद सत्र ठप्प किए जाने का विरोध जताया। उनका कहना है कि कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दिया जिसके चलते बहुत से विकास कार्यों और मुद्दों पर होने वाली चर्चा नहीं हो सकी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static