इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं थाना प्रभारी, सरकारी आवास से पीटते हुए बाहर लाए परिजन...Video Viral

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 07:13 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सराकारी अवास में थाना प्रभारी एक इंस्पेक्टर साथ रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ी गई हैं। इंस्पेक्टर के परिवार वाले ही खुद  महिला इंस्पेक्टर को भी आवास से बाहर खींचने लगी। इस दौरान परिजनों ने इंस्पेक्टर से मारपीट कर  हंगामा किया। 
PunjabKesari
बता दें कि यह घटना जिले के रकाबगंज थाने की है। रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा का थाना परिसर में ही सरकारी आवास है। इसमें वे अकेले ही रहती हैं। शनिवार शाम चार बजे को दो महिलाएं और कुछ युवक अचानक थाने में पहुंचे। वे सीधे इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास की ओर बढ़ गए। 

 

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में महिलाएं गाली देती हुईं इंस्पेक्टर के आवास का गेट खोलती हैं। इसमें लोअर और टीशर्ट में इंस्पेक्टर शैली राणा को महिलाएं आवास से बाहर खींचती हुई दिख रही हैं। साथ में आए युवक आवास में मिले इंस्पेक्टर को बाहर खींचकर उसके साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static