हापुड़ में सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, इंतजामिया कमेटी और 250 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 02:05 PM (IST)

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ईद के मौके पर लोगों द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ी गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक बड़ा एक्शन लिया है। जिसके चलते हुए इंतजामिया कमेटी के सदस्य और 250 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है और पुलिस ने मुस्लिम आबादी में गश्त बढ़ा दी है।

PunjabKesari

बता दें कि, 22 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया। ईद-उल-फितर के पावन मौके पर मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्र अदा किया। वहीं, प्रदेश के हापुड़ में सड़क पर नमाज अदा करने की मनाही के बाद भी लोगों ने सड़क पर नमाज अदा की। ईद के दिन सुबह करीब साढ़े 7 बजे नमाज शुरू होते काफी संख्या में लोग धारा 144 का उल्लंघन कर ईदगाह के बाहर सड़कों पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे थे। जिन्हें पुलिस ने सड़क से हटाया तो वह ईदगाह के निकट कब्रिस्तान व एक खाली प्लाट में बैठकर नमाज पढ़ने लगे। जिसके बाद 250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः आशियाना बनाने का सपना हुआ महंगा! 10 फीसदी तक महंगी हुई संपत्ति, फ्लैट की चाह रखने वालों को राहत

PunjabKesari

इस मामले में वादी दारोगा सत्यवीर सिंह ने बताया कि, ईद को लेकर अधिकारियों ने पीस कमेटी के साथ बैठक की थी। जिसमें ईदगाह व मस्जिदों में ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए लोगों को दिशा-निर्देश दिए गए थे। इतना ही नहीं लोगों को बताया गया था कि अगर भीड़ अधिक होने के कारण वह ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ पाते हैं तो उनके विशेष व्यवस्था कर नमाज पढ़वाई जाएगी। लेकिन, इसके बावजूद भी लोगों ने सड़क पर नमाज अदा की। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, ईद की नमाज सड़क पर बैठकर पढ़ने वाले लोगों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी। इसके आधार पर उनकी पहचान की जाएगी। जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static