युवक को दावत के बीच से उठा ले गई पुलिस, पहली पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप... जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:16 PM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक युवक को उसकी पहली पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने दावत के बीच से उठाकर थाने ले गई। यह मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है, जहां युवक की पहली पत्नी से विवाद चल रहा है, जबकि वह दूसरी शादी करने जा रहा था।

दावत के बीच युवक को उठा ले गई पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की पहली पत्नी ने पुलिस को सूचित किया कि उनके बीच विवाद चल रहा है और वे अलग रह रहे हैं। इस विवाद का मामला अदालत में भी चल रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का फैसला किया है, जो उसे मंजूर नहीं था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और दावत के दौरान युवक को पुलिस थाने ले आई। युवक की बारात शुक्रवार को जाने वाली थी, लेकिन दावत गुरुवार शाम को चल रही थी।

पहली पत्नी ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप
सीओ धनौरा, श्वेताभ भास्कर ने बताया कि जब पुलिस गांव पहुंची, तो उन्हें पता चला कि युवक की पहली पत्नी से तलाक अभी नहीं हुआ है और मामला अदालत में विचाराधीन है। पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को समझाया कि जब तक अदालत का मामला सुलझ नहीं जाता, वह दूसरी शादी नहीं कर सकता। युवक और उसके परिजनों को समझाने के बाद, जब वे दूसरी शादी ना करने पर राजी हो गए, तब पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इस घटना के बाद युवक की शादी रुक गई और अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, जिस पर लोग अलग-अलग राय रख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static