''त्योहारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरते पुलिसकर्मी, माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्ती: DGP प्रशांत कुमार

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 08:58 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने डीजीपी मुख्यालय में आगामी त्यौहार और कानून व्यवस्था सहित मिशन शक्ति को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। यह वीडियो कॉन्फ्रेंस उन्होंने सभी एडीजी जोन, आईजी डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी के साथ की। इस दौरान डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और भड़काऊ भाषण देकर माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

DGP ने ये दिए निर्देश
डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे स्थानों को चिह्नित करने को कहा, जहां बीते वर्षों में लूट, नकबजनी, चोरी और अन्य बड़े अपराध हुए हैं। उन्होंने ऐसे स्थानों पर पीआरवी तैनात करने, रूट चार्ट बनाने और रात में यूपी 112 के वाहनों की फ्लैशर लाइट एवं हूटर का प्रयोग करने को कहा। डीजीपी ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत डीएम से सहयोग लेकर सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, व्यावसायिक संगठनों, औद्योगिक एवं मेडिकल एसोसिएशन आदि से वार्ता की जाए। सभी कमिश्नरेट और जिलों में होने वाले धार्मिक आयोजनों में आने वाली भीड़ का आकलन कर लिया जाए और पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। रामलीला, दुर्गा प्रतिमा पंडालों, विसर्जन के स्थानों, जुलूस आदि के मार्गों तथा रावण पुतला दहन इत्यादि के स्थानों को लेकर सामने आए विवादों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। ऐसे स्थानों और स्थलों का भ्रमण पुलिस कमिश्नर, डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारियों द्वारा किया जाए।

सोशल मीडिया पर रखें विशेष निगरानीः योगी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने छोटी से छोटी घटना पर सीनियर अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवरात्रि को लेकर पूजा पंडाल दुर्गा पंडाल की व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश। पूरे प्रदेश में सभी धार्मिक मंदिरों और धार्मिक आयोजनों में बेहतर व्यवस्था के साथ भी भीड़ को देखते हुए समुचित व्यवस्था करने के लिए भी डीजीपी ने कहा। वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट करने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ शक्ति से निपटे। महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट पुलिसिंग व्यवस्था को सतर्क अलर्ट पर रहने, तमाम संवेदनशील जिलों और अतिसंवेदनशील इलाकों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने, सभी जिलों में अधिकारियों को समय पर ऑफिस में पहुंचने और लोगों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static