SIR पर गरमाई सियासत: भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष को जमकर घेरा, तेजस्वी यादव की ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना पर दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 02:28 PM (IST)
Ballia News, (मुकेश मिश्र): उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बलिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान बीस वर्षों बाद चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को सही और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से सूची में कई मृतक लोगों के नाम बने हुए हैं, कुछ लोग पलायन कर चुके हैं, और कुछ के नाम गलत पते से दर्ज हैं। इस समीक्षा के बाद एक “फेयर और अपडेटेड मतदाता सूची” सामने आएगी, जिससे लोकतंत्र और मजबूत होगा।
'विपक्ष समाज विशेष को गुमराह कर वोट लेना चाहता है'
भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल एक समाज विशेष को गुमराह कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका उद्देश्य भय का वातावरण बनाकर वोट प्राप्त करना है, जो कि लोकतंत्र के हित में नहीं है।
बिहार में महागठबंधन की हार तय
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के बीहट चुनाव में “एक परिवार, एक नौकरी” देने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की हार तय है। वे केवल लोगों को भ्रमित कर अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। यह “हारी हुई लड़ाई” है और ऐसी घोषणाएँ कभी पूरी नहीं हो पाएंगी। कल्याण सिंह नगर नाम से नया जिला बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
वहीं मुस्तफाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव परंपरा, विरासत और आस्था को ध्यान में रखकर निर्णय लेती है। मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय से पूरा देश आनंदित है और भाजपा परिवार इसका स्वागत करता है।

