यूपी में बारिश से कम हुआ प्रदूषण का स्तर; नोएडा-गाजियाबाद का AQI आया 150 से नीचे, लोगों ने ली राहत की सांस
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 09:15 AM (IST)

UP Weather UPdate: पहाड़ों पर बर्फबारी और देश के कई राज्यों में हुई बारिश की वजह से अब ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में बारिश हुई। जिससे प्रदूषण से परेशान लोगों को इससे कुछ राहत मिली है। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई (AQI) लेवल कई दिनों बाद मॉडरेट श्रेणी में दर्ज किया गया। बारिश की वजह से मौसम एकदम बदल गया है और ठंड भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा, गाजियाबाद और कई जिलों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था। जहां पर हवा जहरीली हो गई थी, लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन जैसी समस्या हो रही थी। दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई लेवल 450 के पार चल रहा था, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में था। नोएडा और गाजियाबाद में भी AQI 400 के पार हो गया था। सुबह के समय स्मॉग की चादर छाई रहती थी, लेकिन बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या में दीपोत्सव आज, 51 घाटों पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीये....बनेगा विश्व रिकॉर्ड
आज इतना दर्ज हुआ AQI
आज यानी शनिवार को नोएडा में AQI लेवल 169 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मॉडरेट श्रेणी में रही, गाजियाबाद में एक्यूआई 179 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा की हवा में भी प्रदूषण काफी कम हो गया है। गुरुवार को जहां एक्यूआई 479 था वो शुक्रवार को हुई बारिश के बाद अब 137 पर आ गया है। हवा साफ हो गई है, वहीं मौसम भी काफी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में अब धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है और ठंड बढ़ेगी।