किसान आंदोलन से चर्चित हुई पूनम अब बनेंगी दुल्हन, जानिए किसके संग लेंगी सात फेरे

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 09:36 AM (IST)

मेरठ: किसान आंदोलन के दौरान चर्चित हुईं सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता पूनम पंडित ने अब अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के युवा नेता दीपक गिरी से सगाई कर ली है। दीपक मेरठ के रहने वाले हैं और लंबे समय से सपा संगठन से जुड़े हुए हैं।

सोशल मीडिया पर साझा की सगाई की तस्वीरें
पूनम पंडित ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “इस दिन का सभी को इंतजार था... इंतजार खत्म हुआ, हमारी कल एंगेजमेंट थी। दीपक जी मेरे जीवनसाथी हैं, जो हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़े रहे। फोटो में पूनम पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि दीपक क्रीम कलर के कुर्ते-पायजामे में दिखे।

करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी
सगाई समारोह बेहद सादगी से आयोजित किया गया, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास मित्र शामिल हुए। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और समर्थक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

किसान आंदोलन से मिली पहचान
पूनम पंडित ने 2020–21 के किसान आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका के चलते राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की आवाज बनकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। आंदोलन के बाद से ही वे राजनीति और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।

मेरठ की बहू बनने जा रहीं पूनम
सगाई के बाद पूनम अब मेरठ से जुड़ने जा रही हैं। उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें “मेरठ की नई बहू” कहकर बधाइयां दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static