''बेचारे आम लोग दरबार में बुलाकर धमकाए जा रहे हैं...'' पीड़ित परिवार के बयान बदलने पर अखिलेश ने लगाए सरकार पर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नोनहरा थाना में हुई घटना में मारे गए सियाराम उपाध्याय के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मुलाक़ात की थी। मुलाक़ात के बाद परिवार ने मामले की जांच से संतुष्टि जताई थी। लेकिन, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के बदले रुख़ को लेकर योगी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। 

'भाजपा सरकार की समझाइश मतलब धमकाइश'
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'भाजपा सरकार की समझाइश मतलब धमकाइश। उप्र में बड़े-बड़े ख़ास लोगों के मामले में समझौते कराए जा रहे हैं और बेचारे आम लोग दरबार में बुलाकर धमकाए जा रहे हैं और एक दिन पहले दिये गये उनके बयान पलटवाए जा रहे हैं। जो आज सरकार का मुखर विरोध करते दिखते हैं, अगले दिन उन्हें घेरकर सत्ता के केंद्रों तक ले जाया जा रहा है।'        

अखिलेश यादव ने लगाया ये आरोप 
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया ' दबाव बनाकर सत्ता के अन्याय के बाद 'सब इंतज़ाम हो जाएगा' का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। सफ़ेद मेज पर सफ़ेद झूठ बोला जा रहा है। क्या कोई इंतज़ाम या समझौता किसी का जीवन वापस ला सकता है। उप्र में समस्याओं और नाइंसाफ़ी का समाधान नहीं हो रहा है, बल्कि ग़रीब, वंचित, पीड़ित, शोषित का दमन और उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा जाए तो न्याय आए।'       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static