मुंबई स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए डाक मतदान की सुविधा मिलनी चाहिए: नाईक

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 07:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई स्नातक निर्वाचन चुनाव में मतदान करने की इच्छा व्यक्त करते हुए डाक मतदान की सुविधा देने की मांग की। नाईक ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा निर्वाचन आयोग इसके लिए मुझे मतपत्रिका भेजे। अब तक मैंने हर चुनाव में मतदान का कर्तव्य निभाया हैं। इस बार भी मैं मतदान के लिए उत्सुक हूं। 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल होने के नाते डाक मतदान की सुविधा होनी चाहिए। इस आशय का पत्र श्री नाईक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को भेजा है। उल्लेखनीय है कि 25 जून, 2018 को महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान निर्धारित है। नाईक ने पत्र में कहा कि जनप्रतिनिधि कानून के तहत वे और उनकी पत्नी कुंदा नाईक‘विशेष मतदाता’माने जाते हैं। जिस प्रकार अन्य स्थान पर तैनात रहने वाले रहने वाले सरकारी कर्मचारी डाक द्वारा मतदान कर सकते हैं उसी प्रकार का अधिकार विशेष मतदाताओं को भी होता है। अक्टूबर 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय भी श्री. नाईक और उनकी पत्नी ने डाक द्वारा मतदान किया था।   

राज्यपाल राम नाईक को मुंबई से प्रत्याशी अमित मेहता ने दूरभाष पर सूचित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के साथ हुई एक बैठक में यह बताया गया है कि स्नातक चुनाव में भी डाक द्वारा मतदान करने की सुविधा है। नियम के अनुसार मतदान के दस दिन पूर्व डाक मतपत्रिका की मॉंग करनी होती हैं। नाईक ने अपनी अर्जी निर्वाचन अधिकारी को भेजी थी लेकिन निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश पाटील ने नाईक को सूचित किया कि स्नातक चुनाव में डाक द्वारा मतदान करने का प्रावधान नहीं है। जनप्रतिनिधी कानून में प्रावधान होते हुए भी अधिकार न मिलने से राज्यपाल ने अब सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत को पत्र लिखा है।   

स्नातक चुनाव के लिए हर बार नये सिरे से मतदाता सूची बनायी जाती हैै। श्री राम नाईक एवं उनकी पत्नी कुंदा नाईक ने भी अपने नाम इस मतदाता सूची में दर्ज करा चुके हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static