Bulandshahr Lok Sabha Election: बुलंदशहर में चुनाव का बहिष्कार, मतदान केंद्र पर सन्नाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 10:19 AM (IST)

बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।दूसरे चरण में 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरोहा,गाजियाबाद, मेरठ ,बागपत,अलीगढ़, मथुरा,बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर पर चुनाव हो रहा है। ऐसे में कई जिलों में लोग बड़े ही उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं तो कहीं वोटिंग का बहिष्कार कर दिया गया है। 

बुलंदशहर के गांव मदनगढ़ में विकास कार्य न होने और मुख्य मार्गों पर जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां के मतदान केंद्र पर सन्नाटा है। मतदान केंद्र पर किसी भी पार्टी का कोई एजेंट अभी तक नहीं बना है, जबकि मतदान शुरू हुए डेढ़ घंटा बीत चुका है। ग्रामीणों को मनाने के लिए अभी तक कोई अधिकारी भी नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static