मृत्यु प्रमाण पत्र में प्रधान जी ने कुछ ऐसा लिखा, पढ़ने वालों ने पकड़ लिया माथा
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 01:02 PM (IST)

Viral News: किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके परिजन कागजी कामों के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाते हैं। लेकिन यूपी के उन्नाव जिले से इन दिनों एक मृत्यु प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर तैर रहा है। जिसमें प्रधान जी ने मरने वाले के लिए कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर हर कोई अपना माथा पकड़ लेगा।
दरअसल, प्रधान जी ने मृत्यु प्रमाण पत्र पर सब सही से लिखा था, लेकिन लास्ट वाली लाइन में उन्होंने एक ऐसी लाइन लिखी जिससे ये प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। इस मृत्यु प्रमाण पत्र में प्रधान जी ने लिखा है- "प्रमाण किया जाता है कि लक्ष्मी शंकर पुत्र बजरंग निवास ग्राम- सिरवइया, पोस्ट- कंचनपुर, थाना- असोहा, जिला उन्नाव के मूल निवासी थे। इनकी मृत्यु दिनांक 22 जनवरी 2020 को हो गई थी। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।" इन पंक्तियों के नीचे ग्राम प्रधान ने अपना हस्ताक्षर भी किया है। हस्ताक्षर से मालूम पड़ता है कि ग्राम प्रधान का नाम बाबू लाल है।
प्रमाण पत्र को देखने से यह ज्ञात होता है कि उन्नाव जिले के सिरवइया गांव के प्रधान ने इस मृत्यु प्रमाण पत्र को बनाया है और ऐसा दस्तावेज बनाया है कि प्रदान जी की चर्चा सोशल मीडिया पर छिड़ गई। लोग उनके इस बौद्धिक स्तर को देख खूब ठहाके लगा रहे हैं।