कुकर्म के प्रयास में असफल होने पर प्रकाश ने की थी ऋतिक की हत्या, खेत में मिले अपहृत बच्चे के कंकाल का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा!
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:43 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर जिले के थाना परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से लापता 08 वर्षीय ऋतिक का गेहूं के खेत में मिले कंकाल का पुलिस खुलास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि थाना परौर क्षेत्र गांव नरायन नगला के रहने वाले अजय राठौर का पुत्र ऋतिक (8) घर के बाहर से 23 मार्च को गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पिता की तहरीर पर परोर थाने पर 36/25 थारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया था। पुलिस की कई टीमें बनाकर तलाश किया गया। पड़ोस की नदी में भी जाल डालकर बच्चे को तलाशने का काम किया गया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तीन दिन बाद 27 मार्च को ऋतिक की शर्ट घर के पास मिली जिसके बटन टूटे हुए थे। शर्ट की जेब में एक पर्ची मिली थी जिसे देखने में लगा किसी कम पढ़े लिखे व्यक्ति ने उल्टे हाथ से लिखा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने गांव में उल्टे हाथ से लिखने वाले लोगों की तलाश करना शुरू किया जिसमें एक बच्चा ट्रेस हो गया जिसकी लिखावट ऋतिक मृतक के शर्ट की जेब में मिली पर्ची से हुई। बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि उसके मामा प्रकाश के कहने पर पर्ची लिखी थी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गांव से गिरफ्तार कर लिया। द्विवेदी ने बताया कि आरोपी प्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना के दिन मृतक ऋतिक उसके भांजे के साथ खेतों की तरफ जा रहा था।
इसकी नियत खराब हो गई इसने अपने भांजे को वापस भेज दिया और ऋतिक के साथ कुकर्म का प्रयास किया उसके चिल्लाने पर प्रकाश ने ऋतिक की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन दिन बाद मृतक बच्चे की शर्ट में पर्ची रखकर उसके घर के पास फेंक दी थी। इसके घर की तलाशी लेने पर शर्ट के बटन बरामद हुए। बच्चे के कंकाल को डीएनए के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के सक्षम पेश किया जा रहा है।