शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- प्रसपा का सपा से नहीं होगा समझौता
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:08 PM (IST)

नोएडा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी। शिवपाल यादव ने यह बात पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष शिवराम यादव के निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रसपा पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है, और बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं।