प्रतापगढ़: आरओ, एआरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करता पकड़ा गया नकलची

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 04:48 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में आज आरओ, एआरओ परीक्षा में राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज से एक अभ्यर्थी प्रवीण कुमार पटेल को ब्लू टूथ डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया। प्रतापगढ़ जिले के 35 केंद्रो पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा साढ़े नौ बजे शुरू हुई , लालगंज तहसील के राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।        
PunjabKesari
इस परीक्षा केंद्र पर प्रताप गढ़ जिले के पट्टी तहसील के अभ्यर्थी प्रवीण कुमार पटेल पुत्र सुभाष चंद्र पटेल निवासी बेसहर पट्टी परीक्षा में बैठा था जो कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल कर रहा था ,जिसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक को हुई तो उसे तत्काल पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।        
PunjabKesari
कोतवाली लाल गंज के थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थी प्रवीण कुमार के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल सिम सहित तमाम उपकरण भी बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और इस गैंग में कितने लोग शामिल है इसकी भी पूछताछ पकड़े गए अभ्यर्थी से की जा रही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static