जौनपुर में बवाल: बच्ची अगवा करने के शक में पकड़े गए बाबा… मंत्र पूछते ही भड़की भीड़, बेल्ट-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई का VIDEO वायरल!

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 06:36 AM (IST)

Jaunpur News: जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बाबाओं को कुछ लोग बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पिटाई के दौरान उनसे हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र भी पूछे जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

शनिवार को फैजबाग इलाके में हुई घटना
दरअसल, यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। मामला जौनपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के फैजबाग इलाके का है। यहां स्थानीय लोगों की भीड़ ने 2 बाबाओं को पकड़ लिया। आरोप लगाया गया कि दोनों बाबा एक छोटी बच्ची को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे। इसी शक के चलते आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ ने दोनों बाबाओं को घेर लिया और उनसे पहले गायत्री मंत्र सुनाने को कहा। इसके बाद हनुमान चालीसा सुनाने के लिए भी दबाव बनाया गया। इसी दौरान कुछ युवकों ने आपा खो दिया और बाबाओं को बेल्ट और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने बाबाओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा।

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान एक बाबा नाली में गिर गया, लेकिन इसके बाद भी मारपीट नहीं रुकी। दोनों बाबाओं को सड़क पर दौड़ाकर पीटा गया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बाबाओं से मारपीट के मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static