तहसील कर्मचारी की पिटाई से मौत मामला: निलंबित SDM की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 02:03 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नायब नाजिर की पिटाई से हुयी मौत के मामले में सरकारी कर्मचारी आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग के साथ सोमवार को धरने पर बैठ गये हैं। नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की पिटाई से हुयी मौत के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है मगर कर्मचारी उसकी गिरफ्तारी पर अड़ गये हैं।       

इस सिलसिले में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने यहां कार्यालयों में तालाबंदी की और कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। कर्मचारी संगठन हत्यारोपी एस डी एम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। नायब नाजिर की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गयी थी।

मृतक के बेटे की तहरीर पर एसडीएम के विरुद्ध हत्या सहित कई गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ है। मृतक के बेटे ने अपनी तहरीर में कहा है कि एसडीएम ने 30 अक्टूबर की रात में उसके पिता की डण्डे से पिटाई की थी जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static