Pratapgarh: प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी विकास की हत्या, आरोपी ने कहा- भांजी को परेशान करता था… साथियों संग मिलकर मार डाला
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:47 AM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में थाना कोतवाली देहात में हुए युवक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। विकास पटेल की हत्या मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपी सहित वांछित 25-25 हजार रुपये के 02 इनामी अभियुक्तों कुलदीप मुसहर पुत्र नन्हे लाल, पुनीत पुत्र विनोद निवासी गण नमक सायर कोतवाली देहात जनपद प्रताप गढ़ को आज गिरफ्तार कर लिया। घटना से जुड़े 03 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर पुनीत पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम नमक शायर थाना कोतवाली देहात, जनपद प्रतापगढ़ ने अपने साथियों कुलदीप मुसहर, निसार एवं बाकेलाल उर्फ रमेश के साथ मिलकर युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
भांजी को परेशान करने का आरोप
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विकास पटेल उनकी भांजी को परेशान करता था। उसने भांजी की फोटो भी खींच ली थी। बैंगलोर में रहने वाले भांजे नितिन ने फोन कर आरोपियों से कहा कि विकास का काम तमाम कर दें। इसके बाद आरोपियों ने विकास को उसके गांव से मोटरसाइकिल पर बैठाकर बाग में ले गए। वहां सुषमा गैस एजेंसी के पीछे बने इनारे के पास सभी आरोपी इकट्ठा हुए। आरोपियों ने विकास के साथ मारपीट की और सफेद गमछे से उसका गला घोंट दिया। जब वह बेहोश हो गया, तब उसे कुएं में फेंक दिया। इस दौरान उसका मोबाइल भी कुएं में गिर गया। इस घटना में विकास की मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।