पहले मस्जिद में मिलता था शिवलिंग अब मुसलमान के घर में मिल रहा मंदिर : प्रवीण तोगड़िया
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 05:07 PM (IST)
गाजियाबाद : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने बांग्लादेश के हालातों पर कहा की यह अनुभव है जहां-जहां मुसलमान का बहुमत और राज्य होता है तो गैर मुस्लिम सुरक्षित नहीं होते। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कश्मीर घाटी, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान है।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा होनी ही चाइए। केंद्र सरकार कड़े कदम उठाये। मेरा विश्वास है नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह आंख टेढ़ी करेंगे तो जैसे पाकिस्तान के टुकड़े हुए वैसे बांग्लादेश का होगा। यह समय ना आए इससे पहले बांग्लादेश संभल जाए, नहीं संभालते हैं तो आंख टेढ़ी नहीं बंदूके भी टेढ़ी करें।
प्रवीण तोगड़िया ने राज्स के अलग-अलग जिलों में मिल रहे मंदिरों के मद्दे नजर कहा कि पहले तो मस्जिद में शिवलिंग मिलता था, अब तो मुसलमान के घर में मंदिर मिल रहा है। अच्छी बात है घरों में जाकर भी हम पूजा करेंगे। पूरा देश हमारा है तो काशी मथुरा हमारा है। विपक्ष, विपक्ष का काम करें सत्ताधारी दल बुलडोजर घूमाता रहे। दोनों का बुलडोजर भी चलता रहेगा और विरोध भी चलता रहेगा। भारतीय जनता पार्टी को निर्णय करना है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा हम तो योगी और मोदी दोनों के साथ है हम तीनों साथ मिल गए तो समझ लेना क्या होने वाला है।

